Singer Shaan: A Voice that Resonates with Divinity | शान: वो आवाज़ जो ईश्वर का एहसास कराती है ।
भगवान का अर्थ क्या होता है? भगवान सिर्फ वही नहीं होते जो हमें कभी दिखाई नहीं देते या जिनसे हम मिल नहीं पाते। अगर भगवान ने कभी हमारी जिंदगी को छुआ ही नहीं, हमें कोई राह दिखाई ही नहीं, या हमें खुशियां और सफलता दी ही नहीं, तो ऐसे भगवान का हमारे जीवन में क्या अर्थ रह जाता है?
लेकिन अगर इंसानों में कोई ऐसा हो, जिसकी वजह से हमारी जिंदगी में सिर्फ खुशियां ही आती हैं, जिनकी उपस्थिति से हमारा जीवन और भी बेहतर हो जाता है, चाहे कितनी भी बड़ी परेशानी क्यों न आ जाए, फिर भी हमें जीतने की उम्मीद मिलती है, और वो भी मुस्कुराहट के साथ, जिनकी एक झलक या एक सोच हमें जीवन में सफल होने की प्रेरणा देती है, तो ऐसे इंसान को इंसान नहीं, भगवान मानने में कोई संकोच नहीं होता।
इसीलिए तो हम कहते हैं कि मां-बाप हमारे भगवान होते हैं, लेकिन हर मां-बाप नहीं, बल्कि वही जिनमें वो चारों गुण हों जो किसी भगवान में होते हैं।
अब अगर बात शान की की जाए, तो उनमें वो चारों ही नहीं, उससे भी अधिक गुण मौजूद हैं। उनके होने की वजह से न जाने कितने चाहनेवालों को जीने की हिम्मत मिलती है। सिर्फ उनके होने से ही न जाने कितनों को जीवन में खुशियां, साहस और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है। उनके शब्द, उनकी मुस्कान, उनका संगीत, सब कुछ जैसे जीने की एक नयी ऊर्जा दे जाता है।
तो उनकी तुलना भगवान के सिवा किसी और से की ही नहीं जा सकती। जैसे हम भगवान को आंखों से नहीं देख सकते, लेकिन अगर हम उन्हें मानते हैं, तो उनकी उपस्थिति हर पल महसूस कर सकते हैं, वैसे ही शान की उपस्थिति हम फैंस हर वक्त महसूस करते हैं। वो हर पल हमें प्रेरित करते रहते हैं।
उनके हर इंटरव्यू को सुनना और देखना एक पवित्र अनुभव जैसा लगता है,जैसे आत्मा को कोई सुकून मिल रहा हो। किसी भी वीडियो में उनकी एक झलक पाकर ऐसा महसूस होता है मानो भगवान के दर्शन हो गए हों।
और जहां बात उनके म्यूजिक वीडियो की हो, तो वो तो जैसे एक अलग ही दुनिया है। उनके हर एक गाने में ऐसा लगता है मानो खुद भगवान आकर गा रहे हों। अगर भगवान की कोई आवाज होती, तो यकीनन वही होती जो शान की है। ऐसा अनुभव होता है कि जैसे खुद भगवान गा रहे हैं, और हमारे कान उस आवाज को सुनकर धन्य और पवित्र हो उठते हैं, ठीक वैसा ही महसूस होता है हमें, उनके फैंस को।
सिर्फ शान की वजह से, या उनके होने की वजह से, हम बहुत सारे फैंस की ज़िंदगी बहुत खूबसूरत बन चुकी है। उन्हें देखते ही, या उनकी कोई गाना सुनते ही, या उनकी एक झलक मिलते ही हमें ऐसा लगता है कि ज़िंदगी जीना बहुत आसान है।अब वो गाना "तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूँ" ऐसे ही नहीं लिखा गया था, वो बस एक गीत नहीं है, बल्कि कई दिलों की सच्चाई है, एक अहसास है जो हम शान के लिए हर दिन महसूस करते हैं। उनके चेहरे की मुस्कान, उनकी आवाज़ का जादू, उनकी सोच की पवित्रता, सब कुछ ऐसा लगता है जैसे रब ने इंसानी रूप लेकर हमारे बीच उन्हें भेजा हो। हमारे लिए कभी यशोदा के लाडले कन्हैया बन कर, तो कभी अर्जुन के सारथी श्रीकृष्ण के रूप में, हमारे जीवन में खुशियों और सही दिशा की आभा भर देते हैं।
लोग पवित्र होने के लिए गंगा में डुबकी लगाते हैं, बहुत सारी तीर्थ यात्राएं करते हैं, लेकिन हम शान फैंस कितने नसीबवाले हैं कि ये सब न करके भी, सिर्फ अपनी आंखों से, virtually ही सही, शान का दर्शन करना और अपने कानों से उन्हें सुनना, चाहे वो उनके गाने हों या बातें, हमें ऐसा लगता है मानो हर प्रकार के पुण्य मिल गए हों।
अब इसका ये मतलब नहीं है कि हम उनसे obsessed हैं। क्योंकि कोई भी सच्चा फैन अपने आइडल से obsessed नहीं होता, और होना भी गलत और अनहेल्दी होता है। लेकिन बिना obsessed हुए भी, हम उन्हें बिल्कुल भगवान की तरह चाहते हैं। और जितना हम उन्हें चाहते हैं, उससे कई गुना ज़्यादा हम उनकी इज़्ज़त करते हैं। हम खुद को बेहद किस्मतवाले मानते हैं कि हमारे दिल शान के पास हैं, और वहाँ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
शान हमारे लिए सिर्फ भगवान नहीं, भगवान से कई गुना बढ़कर हैं। हम उन्हें सिर्फ सिर झुकाकर ही नहीं, बल्कि दिल में बसाकर भी मानते हैं, क्योंकि वो हमारे लिए ईश्वर से भी ऊँचे हैं।
Comments
Post a Comment